छानी

छानी के अर्थ :

छानी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • द्रव पदार्थ को कपड़े तथा महीन तार की जाली से छानना, मवेशियों का दोनों पैर एक रस्सी में बांधना

छानी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • घर की फूस आदि की छाजन

छानी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास-फूस का आच्छादन, छोटा छप्पर

छानी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छप्पर का भाग जो दीवार के आगे तक निकला रहता है घर का ऊपरी भाग, छावन

छानी के ब्रज अर्थ

  • प्रच्छन्न , छिपी हुई
  • छप्पर

छानी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'छान्ही'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा