छाप

छाप के अर्थ :

छाप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a print, an imprint
  • impression
  • stamp
  • mark
  • trade-mark
  • brand

छाप के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह चिह्न जो किसी रंग पुते हुए साँचे को किसी वस्तु पर दबाकर बनाया जाय, खुदे या उभरे हुए ठप्पे का निकान, जैसे, चंदन या गेरू क्री छाप, बूटी की छाप, हथेली की छाप
  • असर, प्रभाव, क्रि॰ प्र॰—डालना, —पड़ना, —लगना, —लगना
  • ने की क्रिया या भाव
  • ऐसा साँचा जिससे कोई चीज़ ी जाए
  • मुहर का चिह्न, मुद्रा

    उदाहरण
    . दान किए बिनु जान न पैहो । माँगत छाप कहा दिखराओ को नहिं हमको जानत । सूर श्याम तब कह्यो ग्वारि सों तुम मोकों क्यों मानत ।

  • ऐसी अँगूठी जिसपर ने के लिए कोई अंक या चिह्न बना हो; मुद्रा
  • शंख, चक्र आदि के चिह्व जिन्हें वैष्णव अपने अंगों पर गरम धातु से अंकित कराते हैं, मुद्रा

    उदाहरण
    . मेटे क्यों हूँ न मिटति छाप परी टटकी । सूरदास प्रभु की छबि हृदय मों अटकी । . द्वारका छाप लगे भुज मूल पुरानन गाहिं महातम भौंन हैं ।

  • किसी कथन, घटना, दृश्य आदि का मन पर पड़ने वाला प्रभाव
  • वह निशान जो साँचे में अन्न की राशि के ऊपर मिट्टी डालकर लगाया जाता है, चाँक
  • एक प्रकार की अँगूठी जिसमें नगीने की जगह पर अक्षर आदि खुदा हुआ ठप्पा रहता है

    उदाहरण
    . विद्रुम अंगुरि पानि चरै रँग सुंदरता सरसानो । झाप छला मूँदरी झलकें, दमकैं पहुँची गजरा मिलि मानो ।

  • विभिन्न कारख़ानों में बनी हुई वस्तुओं पर पहचान के लिए छपा हुआ शब्द या चित्र; (मार्का)
  • असर; प्रभाव
  • कवियों का उपनाम
  • कविता के अंत में रहने वाला कवि का उपनाम
  • काग़ज़,कपड़े आदि पर ढले, खुदे या लिखे हुए अक्षरों, चित्रों आदि के चिन्ह

    उदाहरण
    . इस साड़ी पर जहाज के छाप हैं ।

  • किसी वस्तु या बात पर किसी क्रिया का होने वाला परिणाम या फल
  • वह ठप्पा या साँचा जिससे कोई चीज छापी जाय

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँटे या लकड़ी का बोझ जिसे लकड़िहारे जंगल से सिर पर उठाकर लाते हैं
  • बाँस की बनी हुई टोकरी जिससे सिंचाई के लिये जलाशय से पानी उलीचकर ऊपर चढ़ाते हैं

छाप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रभाव, ठप्पे, मुद्रा, प्रतिकृति, किसी उभरे या खुदे छप्पे का चिन्ह

छाप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का चिह्न, निशान. 2. मुहर का निशान. 3. असर, प्रभाव

छाप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छापने की क्रिया या भाव; वह ठप्पा जिससे कोई चीज छापी जाए; छापने से बनने वाला से चिन्ह या निशान; किसी विशिष्ट प्रकार के प्रभाव के परिणामस्वरुप दिखाई देने वाली बात; किसी कथन, घटना, दृश्य आदि का प्रभावशाली ढंग से मन पर पड़ने वाला प्रभाव

छाप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठप्पा, निशान, साँचा; छापने का यंत्र

Noun, Masculine

  • stamp, print, impression of a seal.

छाप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चिह्न, ठप्पे का निशान, मुद्रित

छाप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चित्र तस्वीर, अँगूठी जिस पर लगभग दो उँगलियों को ढकने योग्य अलंकृत या जड़ाऊगोला लगा है छबाई, या पलस्तर

छाप के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छापने की क्रिया ; छापने का चिह्न

    उदाहरण
    . भुजमूल में छाप री है।

  • मुद्रा , अँगूठी ; प्रभाव

अकर्मक क्रिया

  • अंकित करना

    उदाहरण
    . छाप छाप एक हिये।

छाप के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छापने अथवा मुद्रण का चिन्ह ; विशेष रूप से बनाया चिन्ह ; गुरू-शिष्य परंपरा या तीर्थ स्थानों में ग्रहण किया जाने वाला दाग, द्वारिका के छाप; किसी वस्तु को ढकने या उस पर फैल जाने की क्रिया, स्थिति या भाव; पंजे या अंगूठे का निशान; लेप आदि चढ़ाने की क्रिया; ग

छाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छपलासँ अङ्कित आकृति, निखार

Noun

  • impression, Print, mark.

छाप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • ढेर मालपुआ की छाप, विपुल मात्रा में किसी वस्तु का होना, छापा लगाना, छापने से पड़ा हुआ निशान, चिह्न, मुद्रा, अंक, मुहर, सील।

अन्य भारतीय भाषाओं में छाप के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छाप - ਛਾਪ

गुजराती अर्थ :

छाप - છાપ

प्रभाव - પ્રભાવ

असर - અસર

उर्दू अर्थ :

छाप - چھاپ

अलामत - علامت

कोंकणी अर्थ :

छाप

प्रभाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा