chhaar meaning in angika
छार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राख, बाढ की पानी घटने की क्रिया डूबे जमीन ऊपर होना, नमक, क्षार
छार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- ash
- dust, powder
- small fragments
- ash, dust, burnt soil
- raw salt
छार के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कुछ जली हुई वनस्पतियों या रासायनिक क्रिया से धुली धातुओं की राख का नमक , क्षार
- खारी नमक
- खारी पदार्थ
-
भस्म , राख , खाक
उदाहरण
. जो निआन तन होइहि छारा । माटी पोखि मरइ को भारा । जायसी (शब्द॰) । . तुरतहिं काम भयो जरि छारा । -
धूल , गर्द , रेणु
उदाहरण
. गति तुलसीस की लखै न कोऊ जो करति पब्बै ते छार, छार पब्बै सो उपलक ही । . मूढ़ छार डारे गजराजऊ पुकार करैं, पुंडरीक बूडयौ री, कपूर खायो कदली ।
छार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछार के अवधी अर्थ
संज्ञा
-
राख, धूल; सं० क्षार, दे० जच्छार
उदाहरण
. जा० रही छार सिर मेलि
छार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
क्षार, राख, धूल. 2. पेड़ का छिलका
उदाहरण
. छार उड़ानी आसमान कउ अब रवि रहे धुंध मइँ छाय. (आ०)
छार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राख; क्षार, छारूण
छार के गढ़वाली अर्थ
छारु
संज्ञा, पुल्लिंग
- राख; छार
Noun, Masculine
- ashes.
छार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुड़, जलेबी, मंगौड़े, आदि के बचे हुए छोटे छोटे टुकड़े, किसी भी चीज का झरना, कंकरीली मिट्टी, राख भस्म
छार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
राख
उदाहरण
. तन बिछुरे तन छार । -
खारा नमक
उदाहरण
. बारिनिधि बार छार ।
छार के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- राख का नमक; सज्जी, शोरा; राख, भस्म
छार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छाउर, भस्म
- छारनि
Noun
- ashes.
- thatch.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा