chhaataa meaning in angika
छाता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छतरी, छज्जा, छत्ता,
छाता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an umbrella
छाता के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वर्षा या धूप से बचने के लिए कपड़े आदि का बना हुआ एक आच्छादन जिसमें लगे धातु, लकड़ी आदि के डंडे को हाथ में पकड़ते हैं , लोहे, बाँस आदि की तीलियों पर कपड़ा चढ़ाकर बनाया हुआ आच्छादन जिसे मनुष्य धूप, मेंह आदि से बचने के लिये काम में लाते हैं , बड़ी छतरी
उदाहरण
. फूला कँवल रहा होइ राता । सहस सहस पखुरिन कर छाता । जायसी ग्रं॰, पृ॰ १२ । - छत्ता , खुमी
- चौड़ी छाती , विशाल वक्षस्थल
- वक्षस्थल की चौडाई की नाप
छाता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछाता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछाता से संबंधित मुहावरे
छाता के अवधी अर्थ
संज्ञा
- छतरी
छाता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी छतरी
छाता के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छत्ता, धूप एवं वर्षा से बचाने वाला पात्र
छाता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी छतरी
छाता के ब्रज अर्थ
छत्ता
पुल्लिंग
- छतरी
छाता के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- वर्षा, धूप आदि से बचने का कमाचियों पर लगा कपड़ा; बाँस की तिल्ली पत्ता आदि का गोलाकार ढाँचा; देवमूर्तियों के सिर पर का छत्र या वितान, छतरी; छाता के आकार का कोई आच्छादन, छतनार वस्तु; कुकुरमुत्ता, क्षत्रक, मधुमक्खी, भौंरा, बिरनी आदि का छत्ता
छाता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- छत्र
Noun
- umbrella.
छाता के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- छतरी, मधुमक्खियों द्वारा निर्मित शहद का छत्ता, भमरी का छत्ता।
छाता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा