chhaayaa meaning in hindi
छाया के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रकाश का अभाव जो उसकी किरणों के व्यवधान के कारण किसी स्थान पर होता है , उजाला डालने वाली वस्तु और किसी स्थान के बीच कोई दूसरी वस्तु पड़ जाने के कारण उत्पन्न कुछ अंधकार या कालिमा , वह थोड़ी थोड़ी दूर तक फैला हुआ अँधेरा जिसके आस पास का स्थान प्रकाशित हो , साया , जैसे, पेड़ की छाया, मंडप की छाया
- वह स्थान जहाँ किसी प्रकार की आड़ या व्यवधान के कारण सूर्य, चंद्रमा, दीपक या और किसी आलीकपद वस्तु का उजाला न पड़ना हो
- फैले हुए प्रकाश को कुछ दूर तक रोकनेवाली वस्तु की आकृति जो किसी दूसरी ओर अंधकार के रूप में दिखाई पड़ती है , परछाई , जैसे, खंभे की छाया , वि॰ दे॰ 'छाँह'
- जल, दर्पण आदि में दिखाई पड़नेवाली वस्तुओं की आकृति , अक्स
-
तद्रूप वस्तु , प्रतिकृति , अनुहार , सदृश वस्तु , पटतर
उदाहरण
. कहहु सप्रेम प्रगट को करई । केहि छाया कवि मति अनुसरई । -
अनुकरण , नकल
उदाहरण
. यह पुस्तक एक बँगला उपन्यास की छाया है। -
सूर्य की एक पत्नी का नाम
विशेष
. इसकी उत्पात्ति की कथा इस प्रकार है । बिवस्वान् सूर्य की पत्नी संज्ञी थी जिसके गर्भ से वैवस्वत, श्राद्ध देव, यम और यमुना का जन्म हुआ । सूर्य का तेज न सह सकने के कारण संज्ञा ने अपनी छाया से अपनी ही ऐसी एक स्त्री उत्पन्न की और उससे यह कहकर कि तुम हमारे स्थान पर इन पुत्रों का पालन करना और यह भेद सूर्य पर न खोलना, वह अपने पिता विश्वकर्मा के घर चली गई । सूर्य ने छाया को ही संज्ञा समझकर उससे सावर्णि और शनैश्चर नामक दो पुत्र उत्पन्न किए । छाया इन दोनों पुत्रों को संज्ञा की संतति की अपेक्षा अधिक चाहने लगी । इसपर यम क्रुद्ध होकर छाया को लात मारने चले । छाया ने शाप दिया कि तुम्हारा पैर कटकर गिर जाय । जब सूर्य ने यह सुना तब उन्होंने छाया से इस भेदभाव का कारण पूछा, पर उसने कुछ न बताया । अंत में सूर्य ने समाधि द्वारा सब बातें जान लीं और छाया ने भी सारी व्यवस्था ठीक ठीक बतला दी । जब सूर्य क्रुद्ध होकर विश्वकर्मा के यहाँ गए, तब उन्होंने कहा—संज्ञा तुम्हारा तेज न सह सकने के कारण ही यहाँ चली आई थी और अब एक घोड़ी का रूप धारण करके तप कर रही है । इसपर सूर्य संज्ञा के पास गए और उसने अपना रूप परिवर्तित किया । - कांति , दीप्ति
-
शरण , रक्षा
उदाहरण
. अब तुम्हारी छाया के नीचे आ गए है; जो चाहे सो करो। - उत्कोच , घूस , रिशवत
- पंक्ति
- कात्यायनी
- अंधकार
- आर्या छंद का भेद जिसमें 17 गुरु और लघु होते हैं
-
एक रागिनी
विशेष
. संगीतसार के मत से यह हम्मीर और शुद्ध नट के योग से उत्पन्न रागिनी है , इसमें पंचम वादी, ऋषभ संवादी और अवरोहण में तीव्र मध्यम लगता है , दामोदर के मत से यह ओड़व है जिसका सरगम है—नि ध म ग सा। -
भूत-प्रेत आदि जैसे कुछ जो कि वास्तविक न होकर धारणा में होता है और जिसका बुरा प्रभाव पड़ता है, भूत-प्रेत का प्रभाव , आसेव
उदाहरण
. इसपर किसी की छाया है।
छाया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछाया के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछाया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a shadow
- shade
- image
- reflection
- influence
- resemblance
- protection
- phantom
- adumbration
छाया के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छाँह
छाया के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रकाश के अवरोध से उत्पन्न हलका अँधेरा. 2. परछाईं. 3. प्रतिबिम्ब, अक्स. 4. भूत, प्रेत का प्रभाव. 5. वह स्थान जहाँ धूप न पहुँचती हो. 6. रक्षा, आश्रय. 7. तद्रूप वस्तु, अनुकृति
छाया के कुमाउँनी अर्थ
- छाया; ईश्वरी अनुकम्पा
छाया के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्तु जैसे पेड़ या इमारत आदि की परछाईं, छोटे बादलों की ओट या छाया
- सामान्यतः महिलाओं की अज्ञात बीमारी जो लोक विश्वास में भूत-प्रेत या भय से लग जाती है और जो बलिदान पूजा आदि टोटके के द्वारा शान्त की जाती है
Noun, Feminine
- shade, shadow, over casting of clouds.
- an illness supposedly caused by the influence of a demon which generally afflicts women, showing abnormal behaviour, and which is cured by incantation or offering a sacrifice to the evil spirit.
छाया के ब्रज अर्थ
छाँह, छाँव, छाँ, छाँहि, छहाँ, छाव
स्त्रीलिंग
- परछाई , प्रतिबिंब
- प्रतिकृति
- पंक्ति
- भूत-प्रेत आदि की बाधा
- कांति, दीप्ति
- रागिनी विशेष
- दुर्गा
- सूर्य की पत्नी
- आर्या छंद का एक भेद
छाया के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'छहुँरी'
छाया के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अछाह, प्रकाश-स्रोतक अवरोधसँ बनल मन्द प्रकाशक्षेत्र
- प्रकाशावरोधकक प्रतिकृति
- दे. क्षयाह
Noun
- shade.
- shadow.
छाया के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रतिबिम्ब, छाया, छाट, वृक्ष की छाया, पवन आवेश।
अन्य भारतीय भाषाओं में छाया के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
छां - ਛਾਂ
साइआ - ਸਾਇਆ
छाओं - ਛਾਓਂ
परछावां - ਪਰਛਾਵਾਂ
छां - ਛਾਂ
गुजराती अर्थ :
छाया - છાયા
पडछायो - પડછાયો
प्रतिबिंब - પ્રતિબિંબ
प्रतिकृति - પ્રતિકૃતિ
उर्दू अर्थ :
साया - سایہ
अक्स - عکس
चरबा - چربہ
कोंकणी अर्थ :
सावळी
प्रतिबिंब
प्रतिकृती
छाया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा