chha.Daa meaning in magahi
छड़ा के मगही अर्थ
संज्ञा
- स्त्रियों के पैर में पहनने का गहना; (देश.) ऋण में दिए गए अनाज का सूद, दे 'छाड़ा'
छड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- unmarried
- with no encumbrance
- all by oneself, alone
छड़ा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पैर में पहनने का चूड़ी के आकार का एक गहना, यह चाँदी की पतली छड़ या ऐंठे हुए तारों का बनाया जाता है और पाँच से लेकर दस बीस तक एक-एक पैर में पहना जाता है
- मोतियों के लड़ियों का गुच्छा, लच्छा
विशेषण
- अकेला, एकाकी
छड़ा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछड़ा के अंगिका अर्थ
छड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोहे का लंबा पतला टुकड़ा, स्त्रियो के पैर में पहनने वाला गहना
छड़ा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- स्त्रियों के पैर में पहनने का आभूषण
छड़ा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्त्रियों द्वारा पांव पर पहनने का चांदी का चपटा या कड़ानुमा जेवर
Noun, Masculine
- anklets made of silver.
छड़ा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नारियों द्वारा पाँव में पहने जाने वाला चाँदी का आभूषण
छड़ा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पैर में पहनने का एक गहना, जिस पर खाँचेदार डिजाइन होती है, ब.व. छड़ें,
उदाहरण
. उदा. सौ कड़े छड़ें।
छड़ा के ब्रज अर्थ
छड़ा
पुल्लिंग
- पैरों में पहनने का स्त्रियों का एक आभूषण ; मोतियों की लड़ी
विशेषण, पुल्लिंग
- अविवाहित व्यक्ति
- अकेला
- स्वतंत्र कराना; ऋण चुकाकर रेहन रखी वस्तु वापिस लेना; किसी को सेवा से अलग करना
छड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा