छड़ी

छड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छड़ी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • पतली लाठी, अकेली

छड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a stick, cane

छड़ी के हिंदी अर्थ

छड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीधी पतली लकड़ी, पतली लाठी
  • लहँगे, पाजामे आदि में गोखरू, चुटकी आदि की सीधी टँकाई, (दर्ज़ी)
  • झंडी जिसे लोग मुसलमान पीरों की मज़ार पर चढ़ाते हैं, सद्दा, झंडी

    उदाहरण
    . मदार की छड़ी।

  • गुड़िया पीटने या चौथी छुड़ाने की पतली लकड़ी

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अकेली, एकाकिनी

छड़ी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छड़ी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

छड़ी से संबंधित मुहावरे

छड़ी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की लकड़ी; सं० स्थ

छड़ी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस, बेंत, लकड़ी आदि का बना पतला छोटा डंडा

छड़ी के गढ़वाली अर्थ

  • पशुओं से बचाव या वृद्धावस्था में सहारे के लिये सीधी व पतली डंडी, लाठी
  • a stick, a cane that is used to help for walking.

छड़ी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अलंकृत या घुमावदार गूंठ वाला हाथ में लेकर चलने वाला बेंत, पतली लकड़ी

छड़ी के ब्रज अर्थ

  • छड़ी
  • अप्सरा

छड़ी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी की पतली व लंबी डंडी जिसका उपयोग टलहने के वक्त किया जाता है;

    उदाहरण
    . छड़ी ले के ही बाबा सीवान में टहले जालन।

  • छतनार

Noun, Feminine

  • walking stick.

छड़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सीधी पतली लकड़ी या बाँस का टुकड़ा; हाथ में लेकर चलने का पतला डंडा, जानवरों को हाँकने की सटकी; चटशाला के शिक्षक का बच्चों को मारने का साधन; बाँस की गांठ से निकली पतली शाखा, जिससे टोकरी आदि बनाते हैं

छड़ी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • टहलबाक पातर ठेङा

Noun

  • walking stick.

छड़ी के मालवी अर्थ

छड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बैलों के सिर का मोर पंखी मुकुट, बेंत, साँटी, कीमची।

अन्य भारतीय भाषाओं में छड़ी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सोटी - ਸੋਟੀ

गुजराती अर्थ :

लाकड़ी - લાકડી

उर्दू अर्थ :

छड़ी - چھڑی

कोंकणी अर्थ :

बडी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा