छई

छई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छई के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कष्टकारी या हानिकारक सिर दर्द लेना, अवांछित बोझ

छई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'क्षयी'

छई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षयरोग

छई के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • थी, थे, था, 'होना' 'है' के भूतकालिक रूप

verb

  • was, past tense of 'be' 'is'.

छई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षय रोग

छई के ब्रज अर्थ

छइया

पुल्लिंग

  • पुत्र

    उदाहरण
    . छोटे छोटे ग्वारनि मैं छोटे नँद छइया ।


विशेषण

  • क्षय रोग वाला, छंडिके

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा