छल्ली

छल्ली के अर्थ :

  • अथवा - छल्लि

छल्ली के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कच्ची दीवार की रक्षा के लिये उससे लगाकर उठाई हुई पक्की दीवार
  • कच्ची दीवार की रक्षा के लिए उससे लगाकर उठाई हुई पक्की दीवार
  • लता
  • छाला
  • अनाज के बोरों की पंक्ति

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वृक्ष की छाल
  • छाल
  • लता
  • लता
  • संतति
  • संतति
  • एक प्रकार का फूल
  • एक प्रकार का फूल
  • वृक्ष आदि की टहनियों से बनी हुई बड़े आकार की डलिया या दौरी
  • छाल
  • छाला
  • लता
  • लता

छल्ली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छल्ली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छाल, छोटा छल्ला

छल्ली के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बोरों के ऊपर एक दूसरे पर ऊँची रखी ढेरी

छल्ली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रम से, एक के ऊपर एक रखे हुए बोरा की पंत्तियाँ, स्त्रियों के पैरों की उँगलियों में पहिनने के आभूषण

छल्ली के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक के ऊपर एक करीने से दबाकर रखा हुआ भरा बोरा अथवा फसल के बोझे, काँड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा