छंगा

छंगा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • having six fingers (in one or each of the palms or toes)

छंगा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • छह उंगलीयोंवाला, जिसके एक पंजे में छह उँगलियाँ हों

छंगा के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छः अंगुलियाँ जिसके एक हाथ में हो

छंगा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसके किसी पंजे में छह उँगलियाँ हों, छंगा, छिंगा

छंगा के ब्रज अर्थ

  • छह उंगलियों वाला
  • नूपुर ध्वनि विशेष

छंगा के मगही अर्थ

विशेषण

  • किसी हाथ या पैर में पाँच की जगह छ: उँगालियाँ जिसे हों, छांगुर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा