छन्न

छन्न के अर्थ :

  • अथवा - छन, छिन

छन्न के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूब गरम तवे आदि पर पानी का छींटा पड़ने पर उत्पन्न हुई आवाज,

छन्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • a moment, an instant

छन्न के हिंदी अर्थ

छिन, छन, छण

संस्कृत ; विशेषण

  • ढका हुआ, आवृत, आच्छादित
  • लुप्त, गायब

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एकांत स्थान, निर्जन स्थान, गुप्त स्थान
  • छँद नाम का गहना, हाथ का एक आभूषण

    उदाहरण
    . चाहे उसके लिये माँ के हाथों के छन्न ककना ही क्यों न गिरबी रखने पड़े ।

  • छन्न की ध्वनि
  • तपी हुई चीज़ पर पानी आदि पड़ने का शब्द
  • झनकार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी तपी हुई चीज पर पानी आदि पड़ने से उत्पन्न शब्द
  • कड़कड़ाते हुए तेल या घी में तलने की वस्तु पडने का शब्द
  • धातुओं के पत्तरों की परस्पर टक्कर से उत्पन्न शब्द , छनकार , ठनकार , छोटी छोटी ककड़ियाँ , बजरी
  • क्षण (दे०)
  • पर्व का समय, पुण्यकाल, + पुं० [हिं० छद] हाथों में पहनने का छंद नामक गहना, पुं० [अन ०] १. तपे हुए धातु के पात्र पर ठंढा तरल पदार्थ पड़ने या छिड़कने से होनेवाला शब्द; कड़कड़ाते हुए घी या तेल में किसी वस्तु के तले जाने पर होनेवाला शब्द
  • छन
  • क्षण, वि० १. = आच्छन्न; = छिन्न,

छन्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छन्न से संबंधित मुहावरे

छन्न के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लुप्त ढपा हुआ

छन्न के अवधी अर्थ

छिन, छन

संज्ञा

  • घी, तेल या पानी के गरम बर्तन पर गिरने का शब्द

छन्न के कन्नौजी अर्थ

छन, छिन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जलते हुए तवे आदि पर पानी कड़कड़ाते घी-तेल आदि में आटे की लोई आदि पड़ने से निकलने वाली आवाज. 2. घुँघरू आदि बजने की आवाज, झनकार

छन्न के गढ़वाली अर्थ

छण

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छनछन की ध्वनि, छनछनाहट; एक ही वार मे काट डलने या अलग करने की क्रिया या भाव

Noun, Feminine

  • clinking, tinkling, jingling sound; act of sepatating in one stroke.

छन्न के ब्रज अर्थ

छन, छिण, छिन

विशेषण

  • आच्छादित

पुल्लिंग

  • पल ; सुख का क्षण, उत्सव

  • क्षण

    उदाहरण
    . नक छबीले कों जु तिय, छुवन देत क्यों गात ।

छन्न के मगही अर्थ

छन, छिन

संज्ञा

  • गर्म चीज पर पानी आदि पड़ने से उत्पन्न शब्द

छन्न के मैथिली अर्थ

छन

विशेषण

  • आच्छन्न, आच्छादित, आवृत, व्याप्त, 2. चङ्ग, व्याकुल

क्रिया-विशेषण

  • अति छोट काल, पल, निमेष

Adjective

  • vexed, annoyed.

Adverb

  • moment, instant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा