छप

छप के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छप के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • पानिमे भारी वस्तु खसबाक सन ध्वनि
  • धान कटबाक सन ध्वनि

Onomatopoeia

  • sound of splashing water.
  • sound of cutting crops.

छप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • a splashing sound, splash

छप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में किसी वस्तु के एकबारगी जोर से गिरने का शब्द, छपाक
  • पानी के एकबारगी पड़ने का शब्द , पानी के छींटो के जोर से पड़ने का शब्द

विशेषण

  • गायब , लुप्त , अदृष्ट

छप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

छप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में गिरने की आवाज

छप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में किसी चीज के गिरने या किसी गाढ़ी चीज में (कीचड़, दही आदि) किसी चीज के गिरने से होने वाली आवाज

छप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी आदि द्रवों के गिरने से उत्पन्न ध्वनि

Noun, Feminine

  • splashing sound of water or any other liquid.

छप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में किसी वस्तु के गिरने का शब्द, छप की आवाज

छप के ब्रज अर्थ

  • रात, रजनी ; हल्दी

अकर्मक क्रिया

  • अंकित होना

  • ओट में होना; दृष्टि से बाहर होना; प्रकट या प्रत्यक्ष न होना; अस्त होना

छप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तेज औजार से मुलायम वस्तु काटने का शब्द; पानी में किसी वस्तु के पड़ने, पानी को पीटने आदि का शब्द

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा