छप्पर

छप्पर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छप्पर के गढ़वाली अर्थ

  • घास-फूस से छाया छुआ निवास स्थल, झोपड़ी
  • a house with thatched roof, a shed.

छप्पर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a thatch, thatched roof

छप्पर के हिंदी अर्थ

छपर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस या लकड़ी की फट्टियों और फूस आदि की बनी हुई छाजन जो मकान के ऊपर छाई जाती है, छाजन, छान, आश्रय; झोपड़ी, क्रि॰ प्र॰—छाना, —ड़ालना, —पढ़ना, —रखना

    उदाहरण
    . बरसात में छप्पर से पानी टपकने लगा ।

  • छोटा ताल या गड़्ढा जिसमें बरसाती पानी इकट्ठा रहता है, ड़ाबर, पोखर, तलैया
  • किसी जगह के बचाव के लिए बनाई गई छत
  • पशु आदि के रहने के लिए घास-फूस या पत्तों से बनाई गई छाजन या छत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छप्पर, जैसे, चपरखट, छपरबंद, छपरिया

छप्पर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छप्पर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

छप्पर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फूस का छत खपड़ा का छत

छप्पर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूस, पताई, पतेल आदि का छाजन

छप्पर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छप्पर, घास-फूस से छाई हुई झोपड़ी; घास-फूस की छत का एक कमरे का आवास

छप्पर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान को वर्षा, धूप आदि से बचाने के लिए की गयी व्यवस्था

छप्पर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छान् , फूस का पटान

छप्पर के मगही अर्थ

छपर

संज्ञा

  • मकान के ऊपर की छावनी; खड़-पुआल की छावनी

संज्ञा

  • दे. 'छप्पर'
  • दे. छप-छप'

छप्पर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चार, छाजन

Noun

  • straw roof.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा