छठ

छठ के अर्थ :

छठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the sixth day of the lunar fortnight

छठ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पखवारे का छठा दिन, प्रति पक्ष की छठी तिथि

छठ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बिहार का एक व्रत, वस्तु के बाद

छठ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिशु के जन्म के छठे दिन का संस्कार; छ्ट्ट, पक्ष की छठी तिथि

छठ के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पखवारे का छठा दिन

    उदाहरण
    . छठ आठ मोहि कान्ह कुंवर सौ, तिनकौं कहति प्रीति तोसों है।


  • पखवारे का छठा दिन

  • पखवारे का छठा दिन

छठ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • षष्टि व्रत जिसमें उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है;

    उदाहरण
    . छठ के प्रसाद जहाँ तक बाँटल जा सके उहा तक पहुँचावल जाला।

Noun, Feminine

  • a Bihar fasting festival of offering arghya to the rising and setting sun.

छठ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कार्तिक तथा चैत के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाने वाला सूर्य पूजा का व्रत, बरत; पखवारे की छठी तिथि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा