छठी

छठी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छठी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the ceremony performed on the sixth day of child-birth

छठी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्म से छठे दिन की पूजा , छट्ठी

    उदाहरण
    . काजर रोरी आनहू (मिलि) करौ छठी कौ चार । ऐपन की सी पूतरी सब सखियनि कियाँ सिंगार—सूर॰, १० । ४० । . बिहार में छठी की पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है ।

  • भाग्य , नियति , तकदीर

    उदाहरण
    . पढ़िबो परयो न छठी छ मत ऋगु, जजुर अथर्वन, साम को ।

  • एक देवी जिनकी पूजा छठी के दिन होती है

छठी से संबंधित मुहावरे

छठी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जन्म से छह दिन

छठी के कन्नौजी अर्थ

छटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चे के जन्म के छह दिन बाद किया जाने वाला संस्कार, जन्म के छठे दिन का स्नान, पूजन उत्सव

छठी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बालक के जन्म के छठवें दिन होने वाला एक संस्कार

छठी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बच्चे के जन्म के बाद का छठे दिन की पूजा का रस्म, या उत्सव

छठी के मगही अर्थ

  • बच्चे के जन्म के छठे दिन का समारोह ; बच्चे के जन्म का छठा दिन

छठी के मैथिली अर्थ

छठि

संज्ञा

  • सूर्यक एक व्रत जे कार्तिक शुक्ल षष्ठीकै होइत अछि
  • मातृपक्ष वा पितृपक्षसे सन्तति-परम्पराक छठम स्थान जतए धरि विवाह वर्जित अछि
  • भगवती षष्ठिका जे जनमौटी बच्चाक रक्षा करैत छथि

Noun

  • a festival of sun-worship held in the sixth day of waxing moon in कार्तिक।
  • six degrees of relationship from father's or mother's side within which marriage is not allowed.
  • agoddess who protects new-born babies and is worshipped in the sixth night after birth.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा