छटका

छटका के अर्थ :

छटका के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मछलियों के फँसाने का एक गड़्ढा जो दो जलाशयों के बीच तंग मेंड़ पर खोदा जाता है

    विशेष
    . यह गड़्ढा चार छह हाथ लंबा और हाथ दो हाथ चौड़ा तथा दो तीन हाथ गहरा होता है । मछलियाँ एक जलाशय से दूसरे में जाने के लिये कूदती हैं और इसी गड़्ढे में गिरकर रह जाती हैं । यह गड़्ढा प्रायः धान के खेतों की मेंड़पर पानी सूखने के समय खोदा जाता है ।

    उदाहरण
    . छटका परै छटकि कहाँ जइहो मीन बझा है जाले ।

छटका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दही मथने का मूसल, एक छटाक का बटखरा

छटका के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मछली फँसाने के लिए जल प्रवाह के ऊपर फैलाया जाल; छटकने की क्रिया या भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा