छतरी

छतरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छतरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा छाता, टोप्पर, मण्डप, इक्के के ऊपर की छाजन कुकुरमुत्ता

छतरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • an umbrella
  • a pigeon-umbrella
  • parachute
  • kiosk
  • pavilion
  • turret
  • a cenotaph in honour of a Hindu national or religious leader or (in olden days) a big feudal lord, etc

छतरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • छाता
  • पत्तों का बना, हुआ छाता

    उदाहरण
    . लै कर सुघर खुरुपिया पिय के साथ । छइबै एक छतरिया बरखत पाथ ।

  • मंड़प
  • राजाओं की चिता या साधु महात्माओं की समाधि के स्थान पर स्मारक रूप से बना हुआ छज्जेदार मंड़प
  • कबूतरों के बैठने के लिये बाँस की फट्टियों का बना हुआ टट्टर जो एक ऊँचे बाँस के सिरे परबँधा रहता है
  • कहोरों की ड़ोली के ऊपर छाया के लिये रखा हुआ बाँस की फट्टियों का ट्टर जिसपर कपड़ा ड़ालते हैं
  • बहल या इक्के आदि के ऊपर का छाजन
  • जहाज के ऊपर का भाग
  • खुमी, कुकुरमुत्ता,
  • छोटा छाता
  • एक प्रकार का गुब्बारा या छाता जिसके सहारे व्यक्ति वायुयान से कूदकर जमीन पर आ सकता है, पैराशूट

छतरी के कन्नौजी अर्थ

छतुरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा छाता. 2. पत्तों का छाता

छतरी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छतरी, छाता; क्षत्री, हिन्दुओं के चार वर्गों में दूसरा वर्ण, राजपूत

Noun, Masculine

  • an umbrella; a warrior class, second among the four classes of Hindus.

छतरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • राजाओं की चिता भूमि पर बना मकबरा, छोटा छाता

छतरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चारों ओर से खुले हुए स्थान का ऊपर का मंडप ; छाता

छतरी के मगही अर्थ

विशेषण

  • एक जाति जिसकी वीरता प्रसिद्ध है, क्षत्री; चार वर्षों में दूसरा, ब्राह्मण तथा वैश्य के बीच का वर्ण; मंडप; छोटा छाता, छाता; इक्का तथा कुछ अन्य सवारियों का छाजन; हवाई जहाज से कूदकर उतरने में प्रयुक्त बड़ा छाता
  • शूरवीर

छतरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट छाता
  • ओहार, टोपर
  • [क्षत्रिय] आर्य-समाजक शासक-प्रशासक वर्ग

Noun

  • small umbrella.
  • canopy, hood.
  • warrior/ruling class of Aryan society.

छतरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • छाता, क्षत्रिय।

अन्य भारतीय भाषाओं में छतरी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छतरी - ਛਤਰੀ

गुजराती अर्थ :

छत्री - છત્રી

मांडवो - માંડવો

मंडप - મંડપ

समाधि पर बांधेली छत्री - સમાધિ પર બાંધેલી છત્રી

पेरेशूट - પેરેશૂટ

हवाई छत्री - હવાઈ છત્રી

उर्दू अर्थ :

छतरी - چھتری

कोंकणी अर्थ :

सतरी

पैराशुट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा