छौना

छौना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - छोना

छौना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पशुशावक ; शिशु

छौना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a young one

छौना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशु का बच्चा, किसी जानवर का बच्चा जैसे—मृगछौना, सूअर का छौना
  • बालक, शिशु, छोटा बच्चा

    उदाहरण
    . बाछरू छबीले छौना छगन मगन मेरे कहतित मल्हाइ मल्हाई ।

छौना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छौना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सूअर का छोटा बच्चा

  • प्रिय पुत्र; तुल०

छौना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जानवर का छोटा बच्चा, शावक

छौना के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़, बकरी अथवा मृग आदि का बच्चा

Noun, Masculine

  • young one of animals such as of goat, sheep or deer, foal, fawn.

छौना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशु का बच्चा, बच्चा, बालक

छौना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'छौआ, पशु का बच्चा, यथा: मृगछौना; सुअर का बच्चा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा