chhavaa meaning in hindi

छवा

छवा के अर्थ :

छवा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पशु का बच्चा, बछड़ा

    उदाहरण
    . तैं रन केहरि केहरी के बिदले अरि कुंजर छैल छवा से । . हय हंकि घमंकि उठाइ रनं । जिमि सिंह छवा कढ़ि सेन वनं ।


देशज ; संज्ञा

  • एँड़ी

    उदाहरण
    . ऐसे दुराज दुहूँ बय के सब ही को लगे अब चौचंद सूझन । लूटन लागी प्रभा कढ़ि कै बढ़ि केस छवान सों लागे अरूझन । . छवान की छुई न जाति शुभ साधु माधुरी ।

छवा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छवा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एड़ी

    उदाहरण
    . छोटे छवा छकि कोटिक वारी ।

  • शावक

    उदाहरण
    . अरिकुंजर छैल छवा से ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा