chhekaapahanuti meaning in hindi

छेकापहनुति

  • स्रोत - संस्कृत

छेकापहनुति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक अलंकार जिसमें दूसरे के ठीक अनुमान या अटकल का अयथार्थ उक्ति से खंडन किया जाता है, जैसे—सीसी कर न सिखात है करत अधर छत पीर, कहा मिल्यो नागर पिया ? नहिं सखि सिसिर समिर, यहाँ नायिका के अधर पर क्षत देखकर सखी अपना अनुमान प्रकट करती है कि क्या नायक मिला था ? इसपर नायिका ने यह कहकर कि 'नहीं शिशिर की हवा लगती है' उसके अनुमान का खंडन किया

छेकापहनुति के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा