chhiinaa meaning in bagheli

छीना

छीना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छीना के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घड़े का टुकड़ा, फूटा हुआ घड़ा

छीना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • छूना, स्पर्श करना

    उदाहरण
    . हरि राधिका मानसरोवर के तट ठाढ़े री हाथ सो हाथ छिए । . ग्वालि बचन सुनि कहति जसोमति भले भूमि पर बादर छीवो । तुलसी (शब्द॰) ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • घड़े के नीचे का कपाल या गोल भाग जो फोड़कर अलग कर दिया गया हो
  • मिट्टी का वह साँचा जिसपर कुम्हार घड़े कुंडे आदि की पेंदी या कपाल को रखकर थापी से पीटते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा