chhii.nTa meaning in braj
छींटा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- टोकरा , खाँचा ; व्यंग्योक्ति
छींटा के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
किसी द्रव पदार्थ की छिटकी हुई बूँद
उदाहरण
. मेरे कपड़े पर तेल का छींटा पड़ गया है । - हल्की बारिश
छींटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछींटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछींटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बूँद, जलकण, बूँद का चिन्ह
छींटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी या दूसरे द्रव की बूँदें, जो फेंकने, उछालने से किसी चीज पर पड़ें. 2. नन्हा-सा दाग. 3. हलकी वर्षा. 4. हलका आक्षेप, व्यंग्योक्ति. 5. एक तरह की बुआई
छींटा के गढ़वाली अर्थ
- व्यंग्य, किसी पर व्यंग्य कसना, आरोप
- sarcasm, indirect suggestion, charge, accusation.
छींटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बूदें, झटके से उछली या उछाली हुई जल अथवा द्रव पदार्थ की बूंदे, छीटदार कपड़ा,
छींटा के मगही अर्थ
संज्ञा
- रंग-बिरंगे बूटों वाला कपड़ा; पानी का छींटा, पानी के छोटे कण; बिखरा या अलग पड़ा अंश
- किसी महाल या मौजे का अलग-थलग फैला अंश जो नक्शे में एक साथ या सटा न हो; एक किसान का कई टुकड़ों में छितराया खेत
संज्ञा
- पानी की बूंद; बीज हाथ से बिखेर कर बोई गई फसल; छींट कर बोने की प्रक्रिया, पायर; बांस की कमाचियों की बड़ी टोकरी, छैटा; कपड़ा आदि पर लगी चित्ती या दाग; किसी रंग पर अन्य रंग का धब्बा; व्यंग्य या भर्त्सना में कही गई बात; छींटाकसी
छींटा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्रव पदार्थ।
छींटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा