छिलका

छिलका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छिलका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • झिझरी, सड़क/बान्हक उपर देने पानि बहबाक पक्का बाट

Noun

  • aportion of road/dam sunkdown to allow flood water to cross over.

छिलका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the peel, skin
  • husk
  • bark
  • shell

छिलका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलों, कदों तथा इसी प्रकार की और वस्तुओं के ऊपर का कोश या बाहर आवरण जो छीलने, काटने या तोड़ने से सहज में अलग हो सकता है , फलों की त्वचा या ऊपरी झिल्ली , एक परत की खोल जो फलों, बीजों आदि के ऊपर होती है, कवच, जैसे, सेब का छिलका, कटहल का छिलका, गन्ने का छिलका, अंडे का छिलका

    विशेष
    . छाल, छिलका और भूसी में अंतर हैं । छाल पेड़ों के धड़, डाल और टहनियों के ऊपरी आवरण को कहते हैं, जो काटने, छीलने आदि से जल्दी अलग हो जाता है । भूसी महीन दानों के सूखे हुए आवरण को कहते हैं जो कूटने से अलग होता है ।

    उदाहरण
    . गाय केले का छिलका चबा रही है ।

छिलका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छिलका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फल और सब्जी का उपर का आवरण

छिलका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फल, मूल, अंडे आदि का ऊपरी आवरण

छिलका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिलका

छिलका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • फल, मूल आदि का ऊपरी आवरण

छिलका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'छलका', छिलककर गिरा द्रव पदार्थ की एक बार की मात्रा; (छाल) फल आदि के ऊपर की परत, खोइआ, खलकोइआ, छलखोइया; नदी के मार्ग में सिंचाई के लिए लगाया हुआ मिट्टी का अस्थाई बांध

छिलका के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा