छिलका

छिलका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छिलका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फल, मूल, अंडे आदि का ऊपरी आवरण

छिलका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the peel, skin
  • husk
  • bark
  • shell

छिलका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलों, कदों तथा इसी प्रकार की और वस्तुओं के ऊपर का कोश या बाहर आवरण जो छीलने, काटने या तोड़ने से सहज में अलग हो सकता है , फलों की त्वचा या ऊपरी झिल्ली , एक परत की खोल जो फलों, बीजों आदि के ऊपर होती है, कवच, जैसे, सेब का छिलका, कटहल का छिलका, गन्ने का छिलका, अंडे का छिलका

    विशेष
    . छाल, छिलका और भूसी में अंतर हैं । छाल पेड़ों के धड़, डाल और टहनियों के ऊपरी आवरण को कहते हैं, जो काटने, छीलने आदि से जल्दी अलग हो जाता है । भूसी महीन दानों के सूखे हुए आवरण को कहते हैं जो कूटने से अलग होता है ।

    उदाहरण
    . गाय केले का छिलका चबा रही है ।

छिलका के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छिलका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फल और सब्जी का उपर का आवरण

छिलका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिलका

छिलका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • फल, मूल आदि का ऊपरी आवरण

छिलका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'छलका', छिलककर गिरा द्रव पदार्थ की एक बार की मात्रा; (छाल) फल आदि के ऊपर की परत, खोइआ, खलकोइआ, छलखोइया; नदी के मार्ग में सिंचाई के लिए लगाया हुआ मिट्टी का अस्थाई बांध

छिलका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • झिझरी, सड़क/बान्हक उपर देने पानि बहबाक पक्का बाट

Noun

  • aportion of road/dam sunkdown to allow flood water to cross over.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा