chhin.naa meaning in hindi

छिनना

छिनना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • छीन लिया जाना, हरण होना
  • किसी अधिकार या वस्तु आदि का छीन लिया जाना; हरण होना

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु का किसी से ज़बरदस्ती लिया जाना

    उदाहरण
    . कल उसका बटुआ छिन गया ।

  • पत्थर का छेनी या टाँकी के आघात से कटना
  • सिल, चक्की आदि का छेनी के आघात से खुरदरी या गड्ढेदार होना, कुटना

    उदाहरण
    . सिल बट्टे के चिकने हो जाने पर उसे समय-समय पर छिनते हैं ।

छिनना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा