chhipaa rustam meaning in kannauji

छुपा रुस्तम

छुपा रुस्तम के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छुपा रुस्तम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असाधारण, अप्रसिद्ध गुणी व्यक्ति
  • वह बदमाश जो देखने में भला आदमी लगे

  • अल्पज्ञात गुणी या निर्भीक व्यक्ति

छुपा रुस्तम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dark horse
  • pseudo-gentleman

छुपा रुस्तम के हिंदी अर्थ

छिपा रुस्तम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो अपने गुण में पूर्ण हो, परंतु प्रख्यात न हो

    उदाहरण
    . अरी, तू तो छिपी रुस्तम है। आज तक हमको अपना गाना नहीं सुनाया था।

  • ऐसा दुष्ट जिसकी दुष्टता लोगों पर प्रकट न हो, गुप्त गुंडा

    उदाहरण
    . क्यों मियाँ, यह कहिए छिपे रुस्तम निकले मियाँ खलील।


  • वह जो देखने में सीधा-सादा पर वास्तव में किसी काम में बहुत वीर हो

छुपा रुस्तम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा