छिपा रुस्तम

छिपा रुस्तम के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छिपा रुस्तम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो अपने गुण में पूर्ण हो, परंतु प्रख्यात न हो

    उदाहरण
    . अरी, तू तो छिपी रुस्तम है। आज तक हमको अपना गाना नहीं सुनाया था।

  • ऐसा दुष्ट जिसकी दुष्टता लोगों पर प्रकट न हो, गुप्त गुंडा

    उदाहरण
    . क्यों मियाँ, यह कहिए छिपे रुस्तम निकले मियाँ खलील।


  • वह जो देखने में सीधा-सादा पर वास्तव में किसी काम में बहुत वीर हो

छिपा रुस्तम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छिपा रुस्तम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a dark horse
  • pseudo-gentleman

छिपा रुस्तम के कन्नौजी अर्थ

छुपा रुस्तम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असाधारण, अप्रसिद्ध गुणी व्यक्ति
  • वह बदमाश जो देखने में भला आदमी लगे

  • अल्पज्ञात गुणी या निर्भीक व्यक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा