chhiTakna meaning in hindi

छिटकना

  • स्रोत - संस्कृत

छिटकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • इधर उधर पड़कर फैलना, चारों ओर बिखरना, छितराना, बगरना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • प्रकाश की किरणों का चारों ओर फैलना, प्रकाश का व्याप्त होना, उजाला छाना, जैसे, चाँदनी छिटकना, तारे छिटकना

    उदाहरण
    . जहँ जहँ बिहँसि सभा महँ हँसी । तहँ तहँ छिटकि जोति परगसी । . नखत सुमन नभ बिटप बौंड़िमनो छपा छिटकि छबि छाई ।

  • छटकना, दूर भागना, अलग हो जाना

    उदाहरण
    . अब मत छिटको दूर, प्राणधन; देखो, होता है घन गर्जन ।

छिटकना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा