छिटका

छिटका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छिटका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छींटे, पानी, रक्त आदि द्रव पदार्थ के छींटें, जल कण

Noun, Masculine

  • splash, drops of liquid substance, a slight shower.

छिटका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पालकी के ओहार का वह भाग जो दरवाजे के सामने रहता है और जिसे उठाकर लोग पालकी में घुसते, निकलते या उसमें से बाहर देखते हैं, परदा

छिटका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बूंदे छींटा धब्बा

छिटका के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • बिखेरना , फैलाना

    उदाहरण
    . आगें काम साधि रही नीकें तब लालनि छिटकायो । . आगें काम साधि रही नीकें तब लालनि छिटकायो ।

  • अस्त-व्यस्त करना , डांवाडोल करना

    उदाहरण
    . तेई ठग मोदक भए, धीरज छिटकाएँ। . तेई ठग मोदक भए, धीरज छिटकाएँ।

छिटका के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'छिटका'

छिटका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छिटकिकें खसल जलादिक अंश

Noun

  • drop off.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा