chhitraanaa meaning in english

छितराना

छितराना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छितराना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to disperse, to scatter
  • to be dispersed/scattered

छितराना के हिंदी अर्थ

छितिराना

अकर्मक क्रिया

  • खंडों या कणों का गिरकर इधर उधर फैलना, बहुत सी वस्तुओं का बिना किसी क्रम के इधर उधर पड़ना, तितर बितर होना, बिखरना, जैसे,—(क) हाथ से गिरकर सब चने जमीन पर छितरा गए (ख) सब चीजें इधर उधर छितराई पड़ी हैं, उठाकर ठिकाने से रख दो

    उदाहरण
    . मानुष मरि धरती मों जाई । माटी होय हाड़ छितिराई।

  • इधर-उधर फैल जाना

    उदाहरण
    . पुस्तकें हाथ से छूटते ही जमीन पर छितरा गईं ।

  • चारों ओर बिखरना; फैलना
  • अलग-अलग होना
  • अधिक विस्तार से युक्त होना, जैसे-घाव छतराना
  • छत्रक या खुमी की तरह चारों ओर फैलना, जैसे-दाद छतराना
  • किसी वस्तु के कणों या छोटे छोटे टुकड़ों का चारों ओर बिखरना
  • थोड़े से पशुओं, व्यक्तियों, वस्तुओं आदि का विस्तृत भू-भाग में फैलना, जैसे--यहूदी सारे संसार में छितरे हुए हैं, स० १. किसी वस्तु के कणों को चारों ओर गिराना, फेंकना या बिखेरना; दूर-दूर या बिरल करना, जैसे-किताबें छितराना

सकर्मक क्रिया

  • खंडों या कणों को गिराकर इधर उधर फैलाना , बहुत सी वस्तुओं को बिना किसी क्रम के इधर उधर डालना , बिखराना , छींटना
  • सटी हुई वस्तुओं को अलग अलग करना , दूर दूर करना , घनी वस्तुओं को विरल करना
  • चीज़ों को अव्यवस्थित करना
  • इधर-उधर या चारों ओर फैलाना

संज्ञा

  • बिखेरने या फैलाने की क्रिया या भाव

छितराना से संबंधित मुहावरे

  • टाँग छितराना

    दोनों टाँगों को बगल की ओर दूर-दूर रखना, टाँगों को बगल या पार्श्व की ओर फैलाना

छितराना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा