chho.Dnaa meaning in hindi

छोड़ना

  • स्रोत - संस्कृत

छोड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी पकडी हुई वस्तु को पृथक् करना, पकड से अलग करना, जैसे,—हमारा हाथ क्यों पकडे हो; छोड़ दो, संयो॰ क्रि॰—देना
  • किसी लगी या चिपकी हुई वस्तु का उस वस्तु से अलग हो जाना जिससे वह लगी या चिपकी हो

    उदाहरण
    . बिना आँच दिखाए यह पट्टी चमडे को न छोडेगी । ३

  • किसी जीव या व्यक्ति को बंधन आदि से मुक्त करना, छुटकारा देना, रिहाई देना, जैसे, कैदियों को छोडना, चौपायों को छोड़ना
  • दंड आदि न देना, अपराध क्षमा करना, मुआफ करना, जैसे,—(क) इस बार तो हम छोड देते हैं; फिर कभी ऐसा न करना, (ख) जज ने अभियुक्तों को छोड दिया
  • न ग्रहण करना, न लेना, हाथ से जाने देना, जैसे,—मिलता हुआ धन क्यों छोडते हो
  • उस धन को दयावश या और किसी कारण से न लेना जो किसी के यहाँ बाकी हो, देना, मुआफ करना, ऋणी या देनदार को ऋण से मुक्त करना, छूट देना, जैसे, = (क) महाजन ने सूद छोड दिया है, केवल मूल चाहत है, (ख) हम एक पैसा न छोडेंगे सब वसूल करेंगे
  • अपने से दूर या अलग करना, त्यागना, परित्याग करना, पास न रखना, जैसे,—वह घर बार, लडके बाले छोडकर ,साधु हो गया
  • साथ न लेना, किसी स्थान पर पडा रहने देना, न उठाना या लेना, जैसे,—(क) तुम हमें वहाँ अकेले छोडकर कहाँ चले गए, (ख) वहाँ एक भी चीज न छोडना, सब उठा लाना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • प्रस्थान करना, गमन करना, चलाना, दौडाना, जैसे,— गाडी छोडना, घोडा छोडना, सिपाही छोडना, सवार छोडना
  • किसी दूर तक जानेवाला अस्त्र को चलाना या फेंकना, क्षेपण करना, जैसे, = गोली छोड़ना, तीर छोड़ना
  • किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान से आगे बढ जाना, जैसे,— उसका घर तो तुम पिछे छोड आए, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • किसी काम को बंद कर देना, किसी हाथ में लिए हुए कार्य को न करना, किसी कार्य में अलग होना, त्याग देना, जैसे,—काम छोडना, आदत छोडना, अभ्यास छोडना, आना जाना छोडना, जैसे,—(क) सब काम छोडकर तुम इसे लिख डालो, (ख) उसने नौकरी छोड दी
  • किसी रोग या व्याधी का दूर होना, जैसे,—बुखार नहीं छोडता है
  • भीतर से वेग से साथ बाहर निकलना, जैसे,—ह्वेल अपने मुँह सो पानी की धार छोडती है
  • किसी एसी वस्तु को चलाना या अपने कार्य में लगाना जिसमें से कोई वस्तु कणों या छीटों के रूप में वेग से बाहर निकले, जैसे,—पिचकारी छोडना, फौवारा छोडना, आतशबाजी छोडना
  • बचाना, शेष रखना, बाकी रखना, व्यवहार या उपयोग में न लाना, जैसे,—(क) उसने अपने आगे कुछ भी नहीं छोडा, सब खा गया, (ख) उसने किसी को नहीं छोडा है, सबकी दिल्लगी उडाई है
  • किसी कार्य को या उसके किसी अंग को भूल से न करना, कोई काम करते समय उससे संबंध रखनेवाली किसी बात या वस्तु पर ध्यान न देना, भूल या विस्मृति से किसी वस्तु को कहीं से न लेना, न रखना या न प्रयुक्त करना, जैसे,—लिखने में अक्षर छोंडना इकट्ठा करने में कोई वस्तु छोडना, रेल पर छाता छोडना
  • ऊपर से गिराना या डालना, जैसे,— (क) हाथ पर थोडा पानी तो छोड दो, (ख) इसपर थोडी राख छोड दो

अन्य भारतीय भाषाओं में छोड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छड्डणा - ਛੱਡਣਾ

गुजराती अर्थ :

छोडवुं - છોડવું

मुक्त करवुं - મુક્ત કરવું

माफ करवुं - માફ કરવું

दरगुजर करवुं - દરગુજર કરવું

तजवुं - તજવું

फेंकवुं - ફેંકવું

अधूरूं छोडवुं - અધૂરૂં છોડવું

उर्दू अर्थ :

छोड़ना - چھوڑنا

बख़शना - بخشنا

रिहा करना - رہا کرنا

तर्क करना - ترک کرنا

रद्द करना - ردّ کرنا

कोंकणी अर्थ :

सोडप

माफ करप

त्याग करप

अर्धवट करप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा