छोह

छोह के अर्थ :

छोह के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दया, अनुग्रह, कृपा करने का भाव, ममता, प्यार, स्नेह

छोह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • affection
  • compassion

छोह के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ममता, प्रेम, स्नेह

    विशेष
    . दरअसल, छोह वह मनोवृत्ति है जो किसी काम, चीज़, बात या व्यक्ति को बहुत अच्छा, प्रशंसनीय तथा सुखद समझकर सदा उसके साथ अपना घनिष्ठ संबंध बनाए रखना चाहती है या उसके पास रहने की प्रेरणा देती है।

    उदाहरण
    . तजव छोभ जनि छाँडिय छोहु। करमु कठिन कछु दोसू न मोहु।

  • दया, अनुग्रह, कृपा

    उदाहरण
    . पारबती सम पति प्रिय होहू। देवि न हम पर छाँडब छोहू।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समूह, यूथ, जत्था

    उदाहरण
    . आरास सुब्रन बनि काच छोह। देषंत नैंन मुनि मगन मोह।

छोह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छोह के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ममता, प्रगाढ़ प्रेम

छोह के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्नेह, ममता. 2. कृपा, दया

छोह के ब्रज अर्थ

छो, छोहु

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • स्नेह , प्रीति

    उदाहरण
    . कियो कौन पर छोहु ।

  • दया , ममता ; क्षोभ

    उदाहरण
    . दुज मम उपज्यो छोह ।

  • क्रोध

    उदाहरण
    . छोह भर्यो लोह ।

  • स्नेह करना; क्षुब्ध होना ; भूलना ; मोहित होना

    उदाहरण
    . कोटि मदन-मन छोहै।

छोह के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्नेह, प्रेम,

    उदाहरण
    . आपन लइका के प्रति माई के बड़ा छोह होला।

Noun, Masculine

  • affection, warm feeling, tenderness, love.

छोह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्षोभ, व्यथा
  • दया, ममता
  • तोड़, आवृत्ति

Noun

  • agony.
  • pity.
  • course.

    उदाहरण
    . मूङ तीन छोहमे पकैत अछि “मूङ तीन तोड़मे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा