chho.ii meaning in braj
छोई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
गन्ने के ऊपर का छिलका ; सारहीन वस्तु
उदाहरण
. पड़ी वह बाल देखी छोई सी निचोई सी ।
छोई के हिंदी अर्थ
हिंदी, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ईख की पत्तियाँ जो उसमें से छीलकर फेक दी जाती है
-
गन्ने की वह गडेरि या गन्ना जिसका रसचूसकर या पेरकर निकाललिया गया हो, बिना रसकी गडेरी, सीठी, खोई
उदाहरण
. गाँडे की सी छोई कर डाले, रहन न देत मिठाई ।
छोई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आटा, सूजी, दही, मठा मिलाकर बने घोल से तबे में दोसा (डोसा) की भाँति तलकर बनी रोटी
छोई के गढ़वाली अर्थ
- अक्र, काढ़ा, आसव, रस
- कपड़े धोने के लिए राख का उबला हुआ पानी
- extract, juice, distillation, medicinal decoction.
- boiled ash water to wash clothes.
छोई के बुंदेली अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- स्त्री. ईख के रखे निकले हुए डण्ठल, चूसकर निकाली गई आम की गुठली
छोई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा