छोप

छोप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छोप के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • 'भगवा छुइनिहार' जाँच भरि (पानिक गहिराइ)

Adjective

  • waist-deep (water)।

छोप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी गाढी या गीली वस्तु की मोटी तह जो किसी वस्तु पर चढाई जाय, मोटा लेप, क्रि॰ प्र॰—चढाना
  • गाढी या गीली वस्तु को मोटी तह चढाने का कार्य
  • गीली मिट्टी या पानी में सनी हुई और किसी वस्तु का लौंदा जो दिवार अथवा और किसी वस्तु पर गड्ढे मूँदने या सतह बराबर करने आदि के लिये रखा और फैलाया जाय, क्रि॰ प्र॰—चढाना, —रखना
  • आघात, वार, प्रहार

    उदाहरण
    . जहाँ जात जूटी तहाँ टूटि परै बादर, त्यों ऊटि बल भट, सीस फूटि डारें छोप सों ।

  • छिपाव, बचाव

छोप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छोप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

छोप के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • सिर को काटना, किसी पौधे को उपर से काटना

छोप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढक्कन, आवरण, अंडों को सेने का कार्य; मुर्गी ‘छोप' में दैठी है; 'कुखुड़ छोप में बैठि रौ'

छोप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लेप चढ़ाने का काम; गाढ़ी या गीली वस्तु की मोटी तह या परत; किसी वस्तु पर फैल कर उसे ढंकने या पसराने की स्थिति या भाव, छापल; रक्षा आदि के निमित्त किसी वस्तु को ऊपर से ढंक लेने की क्रिया; छोर, किनारा, तट; (छप अनु.) वार, प्रहार, फसल के सिरे को काट लेने की क

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा