chhopnaa meaning in hindi
छोपना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
किसी गीली या गाढ़ी वस्तु को दूसरी वस्तु पर इस प्रकार रखकर फैलाना कि उसकी मोटी तह चढ़ जाए, गाढ़ा लेप करना
उदाहरण
. नीम की पत्ती पीसकर फोड़े पर छोप दो। -
गीली मिट्टी या पानी में सनी हुई और किसी वस्तु के लोंदे को किसी दूसरी वस्तु पर इस प्रकार फैलाकर रखना कि वह उससे चिपक जाए, गिलावा लगाना, थोपना
उदाहरण
. दीवार में जहाँ-जहाँ गड्ढे हैं, वहाँ मिट्टी छोप दो। -
किसी वस्तु पर इस प्रकार पड़ना कि वह बिलकुल ढक जाए, किसी पर इस प्रकार चढ़ बैठना कि वह इधर उधर अंग न हिला सके, धर दबाना, ग्रसना
उदाहरण
. शेर बकरी की छोपकर बैठा रहा। - आच्छादित करना, ढँकना, छेंकना
- किसी बात को छिपाना, पर्दा डालना
- किसी को वार या आघात से बचाना, आक्रमण आदि से रक्षा करना
- कोई वस्तु किसी के मत्थे थोपना या बाध्य करके उसे दे देना
छोपना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा