chhor meaning in awadhi
छोर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- किनारा
छोर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the end, fag end
- extremity
- edge
छोर के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी वस्तु का वह किनारा जहाँ उसकी लंबाई का अंत होता हो , आयत विस्तार की सीमा , चौडाई का हाशिया , जैसे,—दुपट्टें का छोर, तागे का छोर
उदाहरण
. काननि कनफूल उपवीत अनुकूल पियरे दुकूल विलसत आछे छोर हैं । - विस्तार की सीमा , हद
-
किनारे पर सूक्ष्म भाग , नोक , कोर , कोना
उदाहरण
. सिला छोर छुवत अहल्या भई दिव्य देह गुन पेशु पारस पंकरुह पाय के ।
छोर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएछोर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएछोर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएछोर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोर, किनारा
छोर के गढ़वाली अर्थ
- दे० छोड़
छोर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु का किनारा अंत का भाग
छोर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- किनारा
छोर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे. छोड़ तथा छोड़ा, किनारा
छोर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- किनारा , सिरा , कोना
छोर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- सीमा, हद, विस्तार का अंत; नोक, कोर किनारा, कोना; कूड को बरहा से बांधने वाली रस्सी, पनछोर, अरवन
छोर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पशुकें डोरिअएबाक रस्सी
- ओर, अन्त
Noun
- rein.
- end, extremity.
छोर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किनारा, आखरी सीमा, सीमान्त प्रदेश |
अन्य भारतीय भाषाओं में छोर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सिरा - ਸਿਰਾ
गुजराती अर्थ :
छेडो - છેડો
उर्दू अर्थ :
किनारा - کنارہ
कोंकणी अर्थ :
तोंक
शेवट
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा