छोत

छोत के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छोत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चौथ माता, लोकदेवी बच्चों के गले में पहनाया जाने वाला आभूषण का टोटका, छुआछूत।

छोत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'छूत'

    उदाहरण
    . जाकी छोति जगत कौं लागै तापरि तूँ ही धरै । अमर आप ले करे गुसाँई माखो हूँ न मरै । दादू॰, पृ॰ ६०७ । . पाप पुन्य नहिं तागे छोत ।

छोत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

छोत के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गू या गोबर का उतना ढेर जो एक मनुष्य या पशु का हगा हो

छोत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छूत

छोत के ब्रज अर्थ

  • छूने का भाव , स्पर्श ; स्पर्श दोष ; संसर्ग से एक का रोग दूसरे को लगना

  • आकर्षक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा