छोटा

छोटा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छोटा के ब्रज अर्थ

  • छोटा , लघु

छोटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • small
  • little
  • short
  • young(er)
  • petty
  • subordinate
  • junior
  • insignificant

छोटा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो बडाई या विस्तार में कम हो , आकार में लघु या न्यून , डीलडौल में कम जैसे = छोटा वोडा
  • छोटा घर, छोटा पेड, छोटा हाथ
  • जो विस्तार या परिधि में भी कम हो , जिसमें फैलाव न हो

    उदाहरण
    . असवार चलंते पाअ घलंते पुहवी भए जा छोटी । कीर्ति॰, पृ॰ ९४ । ३

  • जिसकी उम्र कम हो, जो अवस्था में कम हो , जिसका वय अल्प हो , जो थोडी उम्र का हो , कनिष्ठ जैसे, छोटा भाई

    उदाहरण
    . हम तुमसे तीन बरस छोटे हैं । ३

  • जो योग्यता, पद और प्रतिष्ठा में कम हो; तुच्छ; हीन, जो पद और प्रतिष्ठा में कम हो , जो शक्ति, गुण, योग्यता मानमर्यदा आदि में न्यून हो जैसे, बडे आदमियों के सामने छोटे आदमियों को कौन पूछता है ?

    उदाहरण
    . अरि छोटो गनिए नहीं जातें होत बिगार । तिन समुह को छिनक में जारत तनक अँगार ।

  • जो महत्व का न हो , जिसमें कुछ सार या गौरव न हो , सामान्य , जैसे,—इतनी छोटी बात के लिये लडना ठीक नहीं
  • जिसमें गंभीरता, उदारता या शिष्टता न हो , जिसका आशय महत् या उच्च न हो , ओछा , क्षुद्र , जैसे,— (क) किसी से कुछ माँगना बडी छोटी बात है , (ख) वह बडे छोटे जी का आदमी है

छोटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छोटा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • कम पद प्रतिष्ठा विस्तार या आकार में न्यून

अन्य भारतीय भाषाओं में छोटा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

छोटा - چھوٹا

ख़ुर्द - خورد

अदना - ادنٰی

पंजाबी अर्थ :

छोटा - ਛੋਟਾ

निक्का - ਨਿੱਕਾ

तुच्छ - ਤੁੱਛ

गुजराती अर्थ :

नानुं - નાનું

उमरमां नानुं - ઉમરમાં નાનું

हलकुं - હલકું

कोंकणी अर्थ :

थोडे

ल्हान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा