chhuchchhii meaning in magahi
छुच्छी के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- स्त्रियों का नाक में पहनने का एक आभूषण; पतली पोली नली; गेंद, ट्यूब आदि में हवा भरने की नली
छुच्छी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पतली पोली छोटी नली
- नरकट की चार पाँच अंगुल लंबी नली जिसमें जोलाहे तागा लपेटकर उसे ढरकी में लगाकर बुनते हैं , नरी
-
नाक में पहनने का एक गहना , नाक की कील , लौग
विशेष
. यह लौंग की तरह का होता है, पर इसमें फूल की जगह चारों ओर उभड़े हुए रवे अथवा चंदक रहती है जिसपर नग जड़े जाते हैं । इसके बीच में एक छेद भी होता है जिसमें नथ डालकर पहनी जाती है । - एक पतली नली जो एक तिकोनिए पर लगी होती है और जिसमें बत्ती लगाकर गिलाम में जलाई जाती है
- वह पतली नली जिसका एक छोर गिलास की तरह चौड़ा होता है और जिसे लगाकर एक बरतन से दूसरे बरतन में तेल आदि ढालते हैं , कीप
छुच्छी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- गाली के रूप में बिना सम्प्रभुता का
छुच्छी के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- नाक का एक आभूषण
छुच्छी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- नाक की छोटी कील
छुच्छी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बीअनि आदिक फोंफी
- सन्तानहीना अलच्छि स्त्री (गारि)
- व्यभिचारिणी
- छक
Noun
- reel of bamboo branch.
- 'empty'. issueless woman, unlucky (der).
- unchaste woman.
- nose-pin.
छुच्छी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा