chhuunaa meaning in hindi

छूना

छूना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

छूना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • एक वस्तु का दूसरी वस्तु के इतने पास पहुँचना कि दोनों के कुछ अंश एक दूसरे से लग जायँ, एक वस्तु के किसी अंश का दूसरी वस्तु के किसी अंश से इस प्रकार मिलना कि दोनों के बीच कुछ अंतर या अवकाश न रह जाय, स्पर्श होना, आंशिक संयोग होना, जैसे,—चारपाई ऐसे ढंग से बिछाओ कि कहीं दीवार से न छू जाय, सयो॰ क्रि॰—जाना

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु तक पहुँचकर उसके किसी अंग को अपने किसी अंग से सटाना या लगाना, किसी वस्तु की और आप बढकर उसे इतना निकट करना कि बीच में कुछ अवकाश या अंतर न रह जाय, स्पर्श करना, संसर्ग में लाना, जैसे—धीरे धीरे यह डाल छत को छू लेगी, संयो क्रि॰—देना, —लेना
  • हाथ बढाकर ऊँगलियों के संसर्ग में लाना, हाथ लगाना, त्वगिंद्रिय द्वारा अनुभव करना, जैसे,—(क) इसे छूकर देखो कितना कडा है, (ख) इस पुस्तक को मत छूओ
  • दान के लिये किसी वस्तु को स्पर्श करना, दान देना, जैसे, खिचडी छूना, बछिया छूना या छूकर देना, सोना छूना
  • दौड़ या खेल की बाज़ी में जा पकड़ना
  • उन्नती का समान श्रेणी में पहुँचना, जैसे,—यह लडका अभी छठे दरजे में है पर दो बरस में तुम्हें छू लेगा
  • बहुत हलकी चपत लगाना, धीरे से मारना, जैसे, तुम जरा सा छूने से रोने लगते हो
  • थोडा व्यवहार करना, बहुत कम काम में लाना, जैसे, छुट्टी में तुमने कभी किताब छुई है
  • पोतना, लगाना, जैसे,—चूना छूना, रंग छूना

छूना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छूना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • disturbing someone by nudging them

अन्य भारतीय भाषाओं में छूना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छुह्ण - ਛੁਹਣ

गुजराती अर्थ :

अडवुं - અડવું

स्पर्श करवो - સ્પર્શ કરવો

उर्दू अर्थ :

छूना - چھونا

कोंकणी अर्थ :

आपुडप

स्पर्श-करप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा