छूट

छूट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छूट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छूटने का भाव. 2. कुछ करने की आजादी. 3. मालगुजारी या ऋण की माफी

छूट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rebate, discount
  • allowance
  • concession
  • riddance
  • release
  • remission
  • exemption
  • relaxation
  • liberty

छूट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छूटने का भाव, छुटकारा, क्रि॰ प्र॰—देना, —पाना, —मिलना, —होना
  • अवकाश, फुरसत, क्रि॰ प्र॰—देना, —पाना, —मिलना, —लेना, —होना
  • देनदारों या असामियों के ऋण या लगान की माफी, उस रुपए या धन को अपनी इच्छा से छोड़ देना जो किसी के यहाँ चाहता हो, छुड़ौती
  • किसी कार्य या उसके किसी अग को भूल से न करने का भाव, किसी कार्य से सबंध रखनेवाली किसी बात पर ध्यान न जने का भाव

    उदाहरण
    . करि स्नान अन्न दै दाना । एको तासै नाम बखाना । यहि के माँहिं छूट जो होई । एकादसि बिसरावा सोई ।

  • वह धन या रुपया जो किसी के यहाँ चाहता या बकाया हो पर किसी कारण से जमीदार या महाजन जिसे छोड़ दे, वह देना जो माफ हो जाय
  • स्वतंत्रता, स्वच्छंदता, आजादी
  • वह उपहास की बात जो किसी पर लक्ष्य करके निःसंकोच कही जाय, वह उक्ति जो बिना शिष्टता आदि का विचार किए किसी पर कही जाय, गाली गलौज, क्रि॰ प्र॰—चलना, —होना
  • पटैत, फेंकैत बंकैत आदि की वह लड़ाई जिसमें जहाँ जिसे दाँव मिले वह बेधड़क वार करे, क्रि॰ प्र॰—लड़ना
  • स्त्री पुरुष का परस्पर संबंधत्याग, तिलाक,
  • वह स्थान जहाँ से कबूतरबाज शर्त बदकर कबूतर छोड़ें
  • बौछार, छींटा
  • मालखंभ की एक कसरत जिसमें कोई पकड़ करके हाथों के थपेड़े देकर नीचे कूदते हैं

छूट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ करने की स्वतन्त्रता रोक न होना, छुटने का भाव

छूट के अवधी अर्थ

छूटि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वतंत्रता, मुआफी (कर आदि से)

छूट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नियम पालन में मिलने वाली स्वतंत्रता; देय धन चुकाने के लिए मिलने वाली आंशिक सुविधा जिसमें कुछ धन न देना पड़े

छूट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छूटने या विच्छेदन की क्रिया या भाव, असावधानी के कारण किसी कार्य या वस्तु के रह जाने का भाव, चूक

अव्यय

  • अतिरिक्त, छोड़कर, अलावा, सिवाय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुक्ति रिआयत, अनुमति, छुटकारा

Noun, Feminine

  • separation, omission.

Inexhaustible

  • instead of, except, over and above.

Noun, Masculine

  • remission, exemption, relaxation, rebate.

छूट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छटने की क्रिया या भाव, छुटकारा, अवकाश

छूट के ब्रज अर्थ

छुट

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • बंधन आदि से मुक्त होना ; बरी होना; वियोग होना

स्त्रीलिंग

  • रियायत

छूट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मूल्यमे अनुग्रहार्थ वा प्रचारार्थ कएल गेल कमी
  • स्वच्छन्दता, मुक्ति
  • भमवश छुटल अंश

Noun

  • rebate, remission.
  • liberty, freedom.
  • omission.

अन्य भारतीय भाषाओं में छूट के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

छुटकारा - چھٹکارا

रिहाई - رہائی

रिआयत - رعایت

छूट - چھوٹ

पंजाबी अर्थ :

छुट्ट - ਛੁੱਟ

छोट - ਛੋਟ

रिआयत - ਰਿਆਯਤ

खुल्ह - ਖੁਲ੍ਹ

गुजराती अर्थ :

छूट - છૂટ

मोकळाश - મોકળાશ

स्वतंत्रता - સ્વતંત્રતા

कोंकणी अर्थ :

सुटको

सोय

सवलत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा