chich.Daa meaning in hindi

चिचड़ा

  • स्रोत - देशज

चिचड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डेढ़ दो हाथ ऊँचा एक पौधा, अपामार्ग

    विशेष
    . इसमें थोड़ी-थोड़ी दूर पर गाँठें होती हैं। गाठों के दोनों ओर पतली टहनियाँ या पत्तियाँ लगी होती हैं। पत्तियाँ दो तीन अंगुली लंबी, नसदार और गोल होती हैं। फूल और बीज लंबी-लंबी सींकों में गुछे होते हैं। बीज जीर के आकार के होते हैं और कुछ नुकीले तथा रोएँदार होने के कारण कपड़ों से कभी-कभी लिपट जाते हैं। इस पौधे की जड़ मूसला होती है। इसकी जड़ पत्ती आदि सब दवा के काम में आती है। ऋषिपंचमी का व्रत रहने वाले इसकी दतुवन करते हैं। कर्मकांडी इसे बहुत पवित्र मानते हैं। श्रावणी उपाकर्म के गणस्नान के अनंतर इससे मार्जन करने का विधान है। यह पौधा बरसात में अन्य घासों के साथ उगता है और बहुत दिनों तक रहता है।

    उदाहरण
    . वैद्य ने रोगी को चिचड़े के सत्व का सेवन करने का सुझाव दिया।

  • किलनी या किल्ली नाम का कीड़ा जो पशुओं के शरीर में चिमटकर उनका रक्त पीता है
  • तुरई की जाति की एक बेल जिस पर साँप की तरह लंबे और सफ़ेद धारियों वाले फल लगते हैं

    उदाहरण
    . उनके बाग़ के आम के पेड़ पर चिचड़े चढ़े हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा