चिह्न

चिह्न के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चिह्न के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह लक्षण जिससे किसी चीज की पहचान हो, निशान
  • पताका, झंडी
  • किसी प्रकार का दाग या धब्बा
  • छाप (पैरों का निशान)
  • रेखा, लकीर
  • पद आदि की सूचक चीज
  • लक्ष्य
  • स्मृति दिलानेवाला वस्तु

चिह्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चिह्न के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निशान, किसी वस्तु को कहरना, खटका भय पहिचानने का लक्षण

चिह्न के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लक्षण, पहचान. 2. छाप. ( पद - चिह्न) 3. लकीर. 4. निशान

चिह्न के ब्रज अर्थ

चिन्ह

पुल्लिंग

  • निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका

चिह्न के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चेन्हा

Noun

  • mark, sign, spot.

अन्य भारतीय भाषाओं में चिह्न के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

निशान - نشان

दाग़ - داغ

निशानी - نشانی

पंजाबी अर्थ :

निशान - ਨਿਸ਼ਾਨ

चिन्ह - ਚਿਨ੍ਹ

गुजराती अर्थ :

चिह्न - ચિહ્ન

निशानी - નિશાની

डाघ - ડાઘ

धब्बो - ધબ્બો

कोंकणी अर्थ :

चिन्न

खूण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा