चीलर

चीलर के अर्थ :

चीलर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूँ की तरह का सफ़ेद रंग का एक छोटा कीड़ा जो मैले कपड़ों में पड़ जाता है

    विशेष
    . दे॰ 'चिल्लड़'।

    उदाहरण
    . साफ़-सफ़ाई न होने के कारण सिले हुए कपड़ों में चीलर पड़ जाते हैं।

चीलर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सफ़ेद मोटे-मोटे जूँ जो प्रायः कपड़ों या गंदे बालों में पड़ते हैं

चीलर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूँ जैसा कीड़ा जो पसीना मरने वाले गन्दे कपड़ों में पड़ा करता है, चिल्लड़

चीलर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंदे पसीने से उत्पन्न होने वाले जूं या जुआ

चीलर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक स्वेदज जंतु, वस्त्रों में होने वाले जूँ

चीलर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जूं की जाति का एक नन्हा कीड़ा, लीक

चीलर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शाजापुर नगर की नदी।

चीलर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा