चीन

चीन के अर्थ :

चीन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक अन्न

संज्ञा

  • एक देश

Noun

  • common millet, Panicum miliaceum

Noun

  • the country/nation of China

चीन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'चुनन'
  • झंडी , पताका
  • सीसा नामक धातु , नाग
  • तागा , सूत
  • एक प्रकार का रेशमी कपडा
  • एक प्रकार का हिरन
  • एक प्रकार की ईख
  • एक प्रकार का साँवाँ अन्न , दे॰ वि॰ 'चेना'
  • एक प्रसिद्ध पहाडी देश जो एशिया के दक्षिण—पूर्व में है , इसकी राजधानी पेकिंग है

    विशेष
    . यहाँ के अधिकांश निवासी प्रायः बोद्ध हैं । चीन के निवासी अपनी भाषा में अपने देश को 'चंगक्यूह' कहते हैं । कदाचित् इसीलिये भारत तथा फारस के प्राचीन निवासियों ने इस देश का नाम अपने यहाँ 'चीन' रख लिया था । चीन देश का उल्लेख महाभारत, मनुस्मृति, ललितविस्तार आदि ग्रंथों में बराबर मिलता है । यहाँ के रेशमी कपडे भारत में चीनांशुक नाम से इतने प्रसिद्ध थे कि रेशमी कपडे का नाम ही 'चीनांशुक' पड गया है । चीन में बहुत प्राचीन काल का क्रम- बद्ध इतिहास सुरक्षित है । ईसा से २९५० वर्ष पूर्व तक के राजवंश का पता चलता है । चीन की सभ्यता बहुत प्राचीन है, यहाँ तक कि युरोप की सभ्यता का बहुत कुछ अंश — जैसे, पहनावा, बैठने और खाने पीने आदि का ढंग, पुस्तक छापने की कला आदि — चीन से लिया गया है । यहाँ ईसा के २१७ वर्ष पूर्व से बौद्ध धर्म का संचार हो गया था पर ईसवीं सन् ६१ में मिंगती राजा के शासनकाल में जब भारतवर्ष से ग्रंथ और मूर्तियाँ गई, लोग बौद्ध धर्म की ओर आकर्षित होने लगे । सन् ६७ में कश्यप मतंग नामक एक बौद्ध पंडित चीन में गए और उन्होंने ' द्वाचत्वारिंशत् सूत्र ' का चीनी भाषा में अनुवाद किया । तबसे बराबर चीन में बौद्ध धर्म का प्रचार बढता गया । चीन से झंड के झुंड यात्री विद्याध्ययन के लिये भारत वर्ष में आते थे । चीन में अबतक ऐसे कई स्तूप पाए जाते हैं जिनके विषय में चीनियों का कथन है कि वे सम्राट अशोक के बनवाए हैं ।

    उदाहरण
    . चीन की दीवार विश्व प्रसिद्ध है।

  • उक्त देश का निवासी

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'चिन्ह'

चीन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चीन से संबंधित मुहावरे

चीन के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • चिह्नित करना, भविष्य वक्ता द्वारा सही-सही तथ्य बताना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारत के उत्ज्ञार में एक देश का नाम

verb

  • to reveal secret or mystery by an astrologer

Noun, Masculine

  • China

चीन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पताका ; सीसा नाम की एक धातु ; सूत; रेशमी वस्त्र ; मृग विशेष , ६ ईख ; एक तरह का साँवा , ८. एशिया का एक देश विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा