चीतल

चीतल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चीतल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a white-spotted antelope

चीतल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का हिरन जिसके शरीर पर सफ़ेद रंग की चित्तियाँ या बुँदकियाँ होती हैं

    विशेष
    . यह मझोले क़द का होता है और सारे भारत में प्रायः जल के किनारे झुंडों में पाया जाता है। इसके अयाल नहीं होती है। इसकी मादा गर्भ धारण के आठ महीने बाद बच्चा देती है।

    उदाहरण
    . इस चिड़ियाघर में चीतलों की भरमार है।

  • अजगर की जाति का पर उससे छोटा एक प्रकार का साँप

    विशेष
    . इसके शरीर पर छोटी-छोटी चित्तियाँ होती हैं। इसके आगे का भाग पतला और मध्य का बहुत भारी होता है। यह ख़रगोश, बिल्ली या बकरे के छोटे बच्चों को निगल जाता है।

    उदाहरण
    . मदारी ने पिटारे में से एक चीतल निकालते हुए कहा कि यह चित्रांग है।

  • एक प्रकार का सिक्का

विशेषण

  • भिन्न-भिन्न रंगों के धब्बों वाला

    उदाहरण
    . उसने एक चीतल हिरण पाल रखा है।

चीतल के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चित्रमृग, चितीदार अजगर एक प्रकार का हिरन जिसकी त्वचा पर सफेद चित्तियों होता है

चीतल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्तीदार हिरण

Noun, Masculine

  • spotted dear.

चीतल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीलगाय

चीतल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हिरन का एक भेद

चीतल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का चित्तीदार हिरन

चीतल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगली जानवर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा