चिक

चिक के अर्थ :

  • अथवा - चिकण

चिक के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • संभोग करना, सहवास करना

चिक के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी, तुर्की, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँस या सरकंडे की तीलियों का बना हुआ झँझरीदार परदा, चिलमन
  • पशुओं को मारकर उनका माँस बेचनेवाला, बूचर, बकर कसाई (बूचरों की दुकान पर चिक टँगी रहती है इसी से यह शब्द बना है)

    उदाहरण
    . जाट जुलाह जुरे दरजी पै चढ़े चिक चोर चमारे ।

  • कमरका वह दर्द जो एकबारगी अधिक बल पड़ने के कारण होता है, चमक, चिलक, झटका, लचक
  • किसी बंक या महाजन के नाम वह कागज जिसमें अपने खाते से रूपया देने का आदेश रहता है, हुंडी

चिक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चिक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बाँसों की कमची का बना उपकरण, कसाई

चिक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • वैदिक साहित्य का जानने वाला

स्त्रीलिंग

  • झंझरीदार पर्दा , चिलमन

पुल्लिंग

  • कसाई

स्त्रीलिंग

  • कमर का दर्द

चिक के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बधिक, जो बकरे को क्रय करके, बध करके मांस बेचता हो;

    उदाहरण
    . चिक के गाँव में भर पितरपख आ नवरात में घुसरे के ना चाहीं।

Noun, Masculine

  • butcher, dealer in meat.

चिक के मगही अर्थ

तुर्की ; संज्ञा

  • बाँस की तिल्ली का बना झिलझिल परदा, चिलमन; मछली पकड़ने के लिए पानी के क्षेत्र को घेरने का बाँस की कमाचियों का जाल; (देश.) गले में पहनने का एक आभूषण; (तु) एक मुसलमान जाति जिसका मुख्य पेशा बकरा काटने तथा माँस बेचने का है, बकरकसाई; दस्तावेज आदि रजिस्ट्री आफ

चिक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कामिसँ बुनल परदा

संज्ञा

  • एक कसाइ जाति

Noun

  • hanging screen usually made of round bamboo slips and reeds.

Noun

  • a caste of butchers.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा