चिक्का

चिक्का के अर्थ :

चिक्का के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुपारी
  • चूहा
  • हाथी के शरीर का मध्यवर्ती भागविशेष, मातंग

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे॰ 'चक्का'
  • ढेला
  • एक खेल जिसमें एक दल दूसरे दल को किसी सीमा के बाहर खींचकर या ठेलकर निकालता है

    उदाहरण
    . नागपंचमी के दिन मेरे गाँव के अधिकांश लोग चिक्का खेलते हैं ।

चिक्का के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चिक्का के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौकोरपाला का एक खेल जिसमें भीतरी और बाहरी दो पक्ष होते हैं;

    उदाहरण
    . चिक्का में बसइत के प्रमुख भूमिका रहेला।

Noun, Masculine

  • a field game played on a square floor by two in- field and out-field sides.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा