चिकना

चिकना के अर्थ :

चिकना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • smooth
  • glossy
  • oily or greasy
  • slippery

चिकना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो छूने में खुरदुरा न हो, जो ऊबड़-खाबड़ न हो, जिस पर उँगली फेरने से कहीं उभाड़ आदि न मालूम हो, जो साफ़ और बराबर हो

    उदाहरण
    . चिकनी चौकी, चिकनी मेज़।

  • जिसपर सरकने में कुछ रुकावट न जान पड़े

    उदाहरण
    . यहाँ की मिट्टी बड़ी चिकनी है पैर फिसल जाएगा।

  • जिसमें रूखाई न हो, जिसमें तेल आदि का गीलापन हो, जिसमें तेल लगा हो, स्निग्ध, तेलिया, तलौंस
  • साफ़-सुथरा, सँवारा हुआ

    उदाहरण
    . तुम्हारा चिकना मुहँ देखकर कोई रुपया नहीं दिए देता।

  • चिकनी चुपड़ी बातें कहने वाला, केवल दूसरों को प्रसन्न करने के लिए मीठी बातें कहने वाला, लप्पो-चप्पो करने वाला, चाटुकार, ख़ुशामदी
  • स्नेह, अनुरागी, प्रेमी

    उदाहरण
    . जे नर रूखे विषय रस, चिकने राम सनेह। तुलसी ते प्रिय राम को कानन बसहिं कि गेह।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल, घी, चर्बी आदि चिकने पदार्थ

    उदाहरण
    . इसमें चिकना कम देना।

चिकना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चिकना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चिकना से संबंधित मुहावरे

  • चिकना घड़ा

    वह जिस पर अच्छी बातों का कुछ असर न पड़े, ओछा, निर्लज्ज, बेहया

  • चिकना मुँह

    सुंदर और सँवारा हुआ चेहरा

  • चिकना-चुपड़ा

    ऊपर से देखने पर बहुत अच्छा जान पड़ने या प्रिय लगने वाला, बना-ठना, छैल चिकनियाँ, सँवार-सिंगार किए हुए

  • चिकनी-चुपड़ी

    देखिएः चिकनी-चुपड़ी बातें

चिकना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का तेलहन (तीसी)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कसाई, मांस बेचने वाला

चिकना के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो सुंदर कपड़े लत्ते या भोजन पसंद करता हो

चिकना के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • घिसा हुआ कंजूस जिस पर ऐसी किसी बात का प्रभाव न पड़े जिससे पैसा ख़र्च हो

चिकना के ब्रज अर्थ

चीकन, चिक्कन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी, तेल आदि चिकने पदार्थ

विशेषण

  • खुरदुरा न हो
  • मोहक
  • जिस पर घी आदि स्निग्ध पदार्थ लगा हो
  • चाटुकार
  • अनुराग करने वाला

चिकना के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक तेलहन का पौधा और उर, बीज, तीसी, अलसी
  • तेल, घी, घासलेट या चर्बी आदि चिकने पदार्थ
  • पशुओं का एक रोग

चिकना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तीसी

Noun

  • linseed

अन्य भारतीय भाषाओं में चिकना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चीकणा - ਚੀਕਣਾ

चिकना - ਚਿਕਨਾ

तिलकवां - ਤਿਲਕਵਾਂ

चिकना - ਚਿਕਨਾ

चीकणा - ਚੀਕਣਾ

थिंदा - ਥਿਂਦਾ

गुजराती अर्थ :

चीकणुं - ચીકણું

चीकाश - ચીકાશ

चीकाशवाळुं - ચીકાશવાળું

उर्दू अर्थ :

चिकना - چکنا

कोंकणी अर्थ :

गुबगुबीत

निसराट

तेलकट

चिकट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा