chiknaanaa meaning in english
चिकनाना के अँग्रेज़ी अर्थ
verb, Transitive verb, Intransitive verb
- to smoothen
- to lubricate
- to tallow
- to put on fat
चिकनाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- चिकना करना, खुरदुरा न रहने देना, बराबर करके साफ करना
- रूखा न रहने देना, तेलौंस करना, स्निग्ध करना
- मैल आदि साफ करके निखारना, साफ सुथरा करना, सँवारना, संयो॰ क्रि॰—देना, लेना
-
किसी प्रकार साफ या स्वच्छ करना या बनाना-सँवारना
उदाहरण
. सुघड़ गृहणी प्रतिदिन अपने घर को चिकनाती है -
किसी वस्तु का खुरदुरापन दूर करके उसके तल को चिकना, सम या साफ करना
उदाहरण
. मज़दूर फर्श को मशीन से चिकना रहे हैं । -
घी, तेल या कोई चिकना पदार्थ लगाकर रूखापन दूर करना
उदाहरण
. वह नहाने के बाद क्रीम लगाकर अपने शरीर को चिकनाती है । -
चिकने पदार्थ से युक्त होकर स्निग्ध बनना
उदाहरण
. दूध की मलाई लगाने से उसका चेहरा चिकना गया है । -
बिगड़ी हुई बात को बनाने के लिए बनावटी बातें कहना
उदाहरण
. पड़ोसन चिकनाती रही पर उस व्यक्ति पर कुछ असर नहीं हुआ ।
क्रिया, सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया
- चिकना होना
- स्निग्ध होना
- चरबी से युक्त होना, हृष्ट पुष्ट होना, मोटाना, जैसे,— देखो ये जब से यहाँ रहने लगे हैं, कैसे चिकना आए हैं
-
अनुराग, स्नेह आदि से युक्त होना
उदाहरण
. प्रेमिका अपने प्रेमी को देखकर चिकना जाती है । -
स्नेहयुक्त होना, अनुरक्त होना, प्रेमपूर्ण होना
उदाहरण
. नहिं नचाइ चितवति दृगनु, नहिं बोलति मुसकाइ । ज्यौं ज्यौं रूखी रुख करति, त्यौं त्यौं चितु चिकनाइ । -
शरीर में कुछ चरबी भरने और ऊपर से सँवारे-सजाये जाने के कारण डील-डौल या रूप-रंग में निखार आना
उदाहरण
. आपका बेटा नौकरी मिलने के बाद से चिकना गया है । - खुरदरापन दूर करके ऊपरी तल चिकना, सम या साफ करना
- घी, तेल या और कोई चिकना पदार्थ लगा कर रूखापन दूर करना
चिकनाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा